24.9 C
Bhopal
September 30, 2023
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, अमन सद्भावना शिक्षण प्रशिक्षण कल्याण समिति ने दिव्यांगों के साथ बनाया विश्व दिव्यांग दिवस

गाडरवारा में अमन सदभावना शिक्षण प्रशिक्षण कल्याण समिति मध्य प्रदेश ने दिव्यांगों के साथ मनाया गया विश्व दिव्यांग दिवस
आज दिनांक 3 दिसंबर 2020 को कुलदीप ढाबा निरंजनवार्ड गाडरवारा विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष में शहर के दिव्यांग युवक युवतियो ने केक काटकर विश्व दिव्यांग दिवस मनाया व इस उपलक्ष में दिव्यांग युवक-युवतियों को उनके अधिकारों की जानकारी दी गई है वाह सशक्त व मजबूत करने पर बात हुई शासन की योजनाओं को दिव्यांगों तक लाभ ना पहुंचाने पर इस पर विचार विमर्श किया गया अधिक से अधिक लाभ दिव्यांगों तक पहुंचे जो जरूरतमंद लोग हैं सभी दिव्यांगों ने यह बात को बड़ी खूबी मजबूती से बात राखी व कार्यक्रम के अंत में पेन वितरण व सल्पाहार कराया गया। इस अवसर पर संदीप राव,सौरभ राय, गोलू साहू,कमलेश रजक,कुलदीप रजक, गोपाल वैष्णव,अभय सिंह जाट,पप्पू लोधी,केशव यादव, लखन केवट,प्रशांत धोरे,राहुल श्रीवास्तव,राज अवस्थी, अजय चौहान,अजय कुर्मी ,राहुल विश्वकर्मा, कृष्णकांत कुशवाहा,सुनील रजक,भरत धानक,जब्बर राजपूत,महेश बिस्ट,संगीता सोनी,नीता महोबिया देववती मेहरा आदि उपस्थिति रहे ।

Related posts