आदर्श स्कूल के छात्रो ने किया नाम रोशन
गाडरवारा। गत दिवस जबलपुर में आयोजित शालेय संभागीय वुशू (मार्शल आर्ट) खेल प्रतियोगिता में स्थानीय शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रो ने पीटीआई सत्यप्रकाश ढिमोले के निर्देशन में नरसिंहपुर जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए 5 स्वर्ण पदक, 2 रजत पदक एवं 1 कांस्य पदक प्राप्त कर जिले को गौरवांवित किया। विद्यालय के छात्र अमन ठाकुर, मनीष धानक, भूपेंद्र अहिरवार, शुभी श्रीवास्तव एवं सौरभ साहू ने स्वर्ण पदक, विशेष खंगार, कृष्णकांत कर्ण ने रजत पदक एवं सुधांशु ठाकुर ने कांस्य पदक प्राप्त किया । स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले सभी छात्र 8 नवंबर को आयोजित राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता में सहभागिता करेंगे। इसी प्रकार जबलपुर में ही आयोजित संभागीय कुराश( मार्शल आर्ट) प्रतियोगिता में भी विद्यालय के ही छात्र आदर्श पटेल एवं आकाश तिनगुरिया ने गोल्ड मेडल जीता । उक्त दोनों छात्र विदिशा में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। छात्रो की सफलता पर बीईओ प्रतापनारायण, बीआरसी गिरीश पटैल , प्राचार्य के के वर्मा एवं सम्पूर्ण स्टाफ ने बधाइयां दी है।