गाडरवारा आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय का एक शिक्षक ट्रांसफर के बाद भी स्कूल में अंगद के समान पैर जमाए बैठा विगत 1 वर्ष पहले कमलेश कुमार गुप्ता वर्ग 2 आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय से सिरे माध्यमिक शाला में इनका स्थानांतरण हुआ स्थानांतरण होने के बाद भी आज दिनांक तक उक्त शिक्षक गाडरवारा के आदर्श स्कूल में अभी भी अंगद की तरह जमा हुआ है आखिर समाज के खड़ा होता है कि यह शिक्षक को रिलीफ क्यों नहीं किया गया जिसमें कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार की भीगी आ रही है जिसके चलते शिक्षक को जहां तक अभी तक यहां रोक कर रखा हुआ है आगे देखना है कि खबर के बाद कब शिक्षक रिलीफ होता है या नहीं। वही आपको जानकारी की बता दें कि यह बात सिर्फ वोट की बातें परीक्षाओं में भी आचरण सही ना होने के कारण शिक्षक महोदय का ट्रांसफर किया था लेकिन अभी तक यह यहीं पर विराजमान है।