गाडरवारा। बुधवार को स्थानीय शासकीय कन्या नवीन विद्यालय का जी एस पटेल एडीपीसी रमसा एवं प्रताप नारायण विकासखंड शिक्षा अधिकारी साईं खेड़ा द्वारा निरीक्षण करते हुए कक्षाओ में छात्राओं से संवाद किया। उन्होंने छात्राओं से कहा की वह त्रैमासिक परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं एवं पढ़ाई के अधिक समय दें। दसवीं की छात्राएं राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे 2021 की परीक्षा में अच्छी मेहनत करें । निरीक्षण के समय स्कूल प्राचार्य आरती पाठक सहित स्टाफ उपस्थित रहा ।