एसडीएम ने किया स्कूल का निरीक्षण
गाडरवारा। गत दिवस अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सृष्टि देशमुख गौड़ा ने क्षेत्र के साईंखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बरेली (कठौतिया) की एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्र छात्राओं से संवाद कर पुस्तक एवं गणवेश से जुड़ी जानकारी ली। उन्होने पीएम पोषण योजना के तहत छात्र छात्राओं को दिए जा रहे मध्यान्ह भोजन की जानकारी भी ली। उन्होंने स्कूल परिसर एवं शौचालयों की साफ सफाई पर जोर दिया एवं ब्लेक बोर्डों को सुधरवाने के निर्देश भी शिक्षको को दिये। इस अवसर पर शिक्षक आजाद सिंह कौरव,भगवान सिंह राजपूत, महेश अधरुज, शकुन अधरुज, खेमचंद साहू,अतिथि शिक्षक शुभम जाधव,सरपंच प्रतिनिधि देवेंद्र कौरव, सचिव उपेंद्र कौरव आदि उपस्थित रहे।