माँ रेवा की महाआरती सम्पन्न
गाडरवारा । ककरा घाट पर सर्व ब्राह्मण महासभा के द्वारा लगातार विगत 5 वर्ष नो माहों से प्रत्येक अमावस्या को माँ रेवा के ककरा तट पर मातु नर्मदे की महाआरती अनवरत जारी है।इसी क्रम मे गत दिवस पितृमोक्ष अमावस्या को माँ नर्मदा की महाआरती सपन्न हुई। इस अवसर पर मां नर्मदा के भक्त बडी संख्या में उपस्थित रहे।