गाडरवारा ।जन्मोत्सव पर पौधारोपण करती आ रही कदम संस्था का साप्ताहिक पौधारोपण अभियान का 869 वें सप्ताह का पौधारोपण पंचवटी कॉलोनी स्थित राजेश नगरिया के मकान के समक्ष संपन्न हुआ। जिसमें राधे श्याम नीखरा, अखलेश अग्रवाल, महेंद्र कुर्मी ,कुमारी नेहा शर्मा एवं कुमारी गुंजन माहेश्वरी के जन्म दिवस के अवसर पर पौधा रोपित हुआ । जन्मदिवस पर पौधा रोपित करने वाले सभी को कदम साथियों ने गायत्री मंत्र व महामृत्युंजय मंत्र के माध्यम से अपनी शुभकामनाएं दीं ।इस अवसर पर कदम साथियों मे अजय खत्री ,जय मोहन शर्मा ,डाक्टर स्वाति कुरचानिया, संदीप स्थापक ,कमलेश अग्रवाल ,सुरेन्द्र पटैल मनोज द्ववेदी ,नारायण सोनी ,सुरेन्द्र साहू के अलावा कॉलोनी वासियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की ।