कबड्डी प्रतियोगिता हेतु ट्रायल आयोजित
गाडरवारा। गत दिवस जिला स्तरीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता में सहभागिता के लिए साईंखेड़ा विकासखण्ड की कबड्डी टीम के चयन हेतु ट्रायल का आयोजन स्थानीय बीटीआई स्कूल में किया गया। साईंखेड़ा बीईओ प्रतापनारायण के मार्गदर्शन में आयोजित ट्रायल के शुभारंभ मौके पर बीटीआई प्राचार्य जयमोहन शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पढाई के अलावा खेल भी बहुत जरूरी है। विदित हो कि इस ट्रायल में साईंखेड़ा विकासखण्ड अंतर्गत सभी संकुलों से 14, 17 एवं 19 आयु वर्ष के अंतर्गत बालक एवं बालिका वर्ग से अनेक खिलाड़ियों ने सहभागिता की थी । ट्रायल उपरांत खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन के आधार पर साईंखेड़ा विकासखण्ड की अलग अलग वर्ग की टीमो का चयन किया गया जो जिला स्तर पर सम्पूर्ण विकासखण्ड का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस अवसर पर पीटीआई अनुज जैन, मुकेश पटैल, विक्रम शर्मा, अजय सोनी, अमित कौष्टि , तुलसीराम कोरी सहित विभिन्न संकुलों के खिलाड़ी उपस्थित रहे ।