24.9 C
Bhopal
September 30, 2023
ADITI NEWS
देशसामाजिक

गाडरवारा के स्थानीय लक्ष्मी टाउनशिप स्थित ब्रह्मा कुमारीज सेवा केंद्र में 77 व स्वतंत्रता दिवस बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया

ब्रह्मा कुमारीज गाडरवारा के स्थानीय लक्ष्मी टाउनशिप स्थित सेवा केंद्र में 77 व स्वतंत्रता दिवस बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया । सेवा केंद्र प्रभारी ब्रम्हाकुमारी उर्मिला दीदी जी ने सभी को देश के अमर शहीदों का देश के प्रति बलिदान याद दिलाया हम भी उनके जैसे अपने देश के लिए देश प्रेम अपने अंदर सदा बनाए रखें यही शुभ संदेश सभी को दीया। कार्यक्रम में कॉलोनी निवासी भी सम्मिलित हुए सर्वप्रथम सभी ने मिलकर ध्वज का पूजन कर ध्वज फहराया मिलकर राष्ट्रगान गाया देश भक्ति के गीत में सराबोर सभी देश प्रेमियों ने देश प्रेम के गीतों के साथ देशभक्ति नारों के साथ बड़े ही हर्षोल्लास से कॉलोनी में रैली निकाली।

Related posts