खेरापति माता मंदिर न्यास का पुनर्गठन
गाडरवारा। नगर के सबसे प्राचीन माता खेरापति मंदिर के नव निर्माण होने के उपरांत 39 वर्षों बाद खेरापति माता मंदिर न्यास के एकमात्र जीवित सर्वरायकार श्री विमल गुप्ता द्वारा खेरापति माता मंदिर न्यास का पुनर्गठन किया गया जिसमें मंदिर से जुड़े हुए सहयोगी एवं खेरापति माता मंदिर समिति के सदस्यों एवं पूर्व न्यास सर्वराय कारो के परिवारजनों को न्यास में सम्मिलित किया गया है माननीय अनुविभागीय अधिकारी गाडरवारा द्वारा विस्तृत जांच एवं संपत्ति के आय व्यय लेखा-जोखा की सूक्ष्म जांच एवं आपत्तियो निराकरण करते हुए नवीन न्यास का गठन करते हुए निम्नलिखित सदस्यो के नाम न्यास पंजी में परिवर्तन स्वीकृत कर नाम दर्ज किये 1 विमल गुप्ता 2 महेश नेमा 3 वीरेंद्र बरहेया 4 सुरेन्द्र सोनी 5 सुभाष रॉय 6 राजीव गुप्ता 7 मुरलीधर मालानी 8 आकाश कहार 9 शिवम चौकसे 10 शिवम बरहेया 11 विकास सोनी तथा सभी को निर्देशित किया की वे विधिवत मन्दिर का संचालन करे इस निर्णय से सभी नगरवासियों ने हर्ष व्यक्त किये हैं व समिति ने सभी धर्म प्रेमी श्रद्धालुयो का आभार व्यक्त किया।