गाडरवारा।ग्राम खुर्सीपार में आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 3 में भूतपूर्व सरपंच श्री कमल पटेल ने अडॉप्ट इन आंगनवाड़ी के तहत बच्चों को स्लेट पेंसिल रबर कलर पेन आदि प्रदान किए गए साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने पुष्पगुच्छ एवं श्रीफल देकर सरपंच साहब का सम्मान किया गया एवं स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कार्यक्रम किया गया । जिसमें चावल चूड़ी बिंदी श्रीफल प्रदान किए गए साथ ही महिलाओं को सलाह दी गई की महिला का पहला पीला गाढ़ा दूध बच्चों के लिए अमृत समान होता है जोकि एक टीके की तरह काम करता है । कार्यक्रम में गांव की महिलाएं धात्री महिलाएं गर्भवती महिलाएं किशोरी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनीता बाथरे एवं सहायिका भारती शुक्ला उपस्थित रहे गर्भवती माता सीमा बाथरे की गोद भराई की गई।
