24.9 C
Bhopal
September 30, 2023
ADITI NEWS
शिक्षा

गाडरवारा, जनशिक्षा केन्द्र वनवारी मे नवभारत साक्षरता की वैठक सम्पन्न

जनशिक्षा केन्द्र वनवारी मे नवभारत साक्षरता की वैठक सम्पन्न गाडरवारा।विगत दिवस शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बनवारी में नव भारत साक्षरता की बैठक रखी गई जिसमें सभी नोडल अधिकारी शामिल हुये बैठक में संकुल सामान्य सुरेंद्र पटेल एवं जन शिक्षक बनवारीलाल नागवंशी ने शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों को सभी को बताया नोडल अधिकारी वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार असाक्षरो का सर्वे करें नवसाक्षर का पंजिका संधारण करें कक्षा एक एवं दो की पुरानी पुस्तकों को शास्त्रों को उपलब्ध करा दें इस मौके पर प्रभारी प्राचार्य सुनील द्विवेदी शिक्षा प्रीतम रूसिया, शील मेहरा ,सिराज अहमद सिद्गगी ,अनिरुद्द अवस्थी ,और अन्य शिक्षक उपस्थित रहे ।

Related posts