गाडरवारा। जनहित श्री राम ऑटो चालक संघ ने आज दिनांक 22/08/2022 में थाना प्रभारी को नगर मे अपराध पर अंकुश लगाने एवं नगर पालिका अध्यक्ष को स्थायी आटो स्टैंड बनाने के लिए ज्ञापन सौपा। ऑटो संघ ने ज्ञापन के माध्यम से नगर में हो रही आपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि पर उप पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी से शीघ्र ही अंकुश लगाने की मांग की है। साथ ही ऑटो चालकों को हो रही समस्याओं के बारे में तथा आटो चालक के साथ की गई मारपीट के बारे में भी थाना प्रभारी को अवगत कराते हुए उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही करने के लिए आग्रह किया गया है। ज्ञापन के माध्यम से ऑटो चालक संघ ने मांग की है कि गाडरवारा शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से बनाने के लिए शहरी एवं ग्रामीण मार्गों पर चलने वाले ऑटो के लिए अलग से स्थाई ऑटो स्टैंड बनाए जाए जिससे आवागमन सही हो सके। ज्ञापन देने वालों में श्रीराम ऑटो चालक संघ अध्यक्ष अमित दुबे ,उपाध्यक्ष राजू राजपूत , सचिव सुनील साहू ,कोषाध्यक्ष सोनू लोधी एवं अन्य ऑटो चालक मौजूद रहे।
previous post