जादू नही विज्ञान है कार्यक्रम 3 नवंबर को
गाडरवारा। विज्ञान प्रदर्शनी अंतर्गत विज्ञान के प्रति जागरूकता अभियान अंतर्गत जादू नही विज्ञान है – समझना समझाना आसान है गतिविधियो के अंतर्गत 3 नवंबर दिन बुधवार को एकदिवसीय विकासखण्ड अंतर्गत कार्यक्रम साईंखेड़ा एवं चीचली ब्लॉक में आयोजित किये जा रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार साईंखेड़ा ब्लॉक का कार्यक्रम बीटीआई स्कूल गाडरवारा एवं चीचली ब्लॉक का कार्यक्रम ग्राम रायपुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सुबह 11 वजे से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में शाला स्तर पर चंयनित छात्र छात्राएँ अपने विज्ञान विषय से जुड़े प्रयोगों का प्रदर्शन करेंगे।