जिला पंचायत सीईओ एवं एसडीएम ने किया स्कूल का निरीक्षण
गाडरवारा। गत दिवस जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ संजय सोनवणे ने एसडीएम सृष्टि देशमुख गौड़ा, नायब तहसीलदार दिव्यांशु नामदेव के साथ जनसेवा अभियान के दौरान क्षेत्र के चीचली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम कल्याणपुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ओमप्रकाश कौरव एवं समस्त स्कूल स्टाफ ने श्री सोनवणे एवं अधिकारियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने विद्यालय में पुस्तकालय को देखा एवं पुस्तकों से जुड़ी जानकारी ली। इस संबंध में उन्हें छात्रो ने बताया कि विद्यालय में प्रतिदिन अखबार आते है जिनका वाचन प्रार्थना सभा मे किया जाता है। विद्यालय में छात्रो के सामान्य ज्ञान में वृद्धि हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तके भी उपलब्ध है जिन्हें समय समय पर छात्र छात्राएँ पढ़ते है । इस अवसर पर अधिकारियों ने स्कूल में निःशुल्क पुस्तक वितरण,प्रयोगशाला एवं छात्रवृति वितरण से जुड़ी जानकारी भी ली एवं छात्र छात्राओ को बेहतर पढ़ाई के लिए प्रेरित भी किया। इस अवसर पर शैलेन्द्र शर्मा, एम के कौरव, पूजा बेगड़े, जीवनलता एक्का, धन सिंह कौरव , अनिल शर्मा, चंद्रकुमार चौधरी एवं अतिथि शिक्षक सहित विद्यालय के छात्र छात्राएँ मौजूद रहे।