गाडरवारा। बीते सोमवार को राज्य शासन के निर्देशानुसार प्राथमिक शालायें खुलने पर प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन ने प्रदेश की राज्य स्तरीय मॉडल शाला शासकीय प्राथमिक बालक शाला तूमड़ा पहुंचकर घंटा बजाकर स्कूल खुलने की शुरुआत की । तत्पश्चात उन्होंने शाला का भ्रमण कर शौचालय व परिसर की स्वच्छता, हैन्डबास यूनिट में साबुन व स्कूल में पर्याप्त सैनीटाइजर की उपलब्धता, बच्चों के चेहरे पर मास्क के साथ सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन ,शालेय अभिलेख एवं राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे 2021 के अभ्यास की स्तिथि आदि का गहनता पूर्वक जायजा लिया। उन्होंने कक्षाओं में पहुँकर बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता को परखने के उद्देश्य से बच्चों से प्रश्न पूछे एवं बच्चों द्वारा सही जबाव देने पर उनकी सराहना की। निरीक्षण के दौरान श्रीमती बिल्सन ने शाला के नवाचारी शिक्षक हल्के वीर पटैल के नवाचारों का अवलोकन किया एवं नवाचारों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये इसे विद्यार्थियों के अनुरूप व उपयोगी बताया। विद्यालय के उपरांत उन्होंने पैदल एक छात्रा के घर पहुँचकर कोरोना महामारी के दौरान शिक्षक हल्के वीर पटैल द्वारा संचालित किए जा रहे मैरा घर- मेरी पाठशाला अभियान का निरीक्षण किया। उक्त अवसर पर उन्होंने छात्रा से घरों की दीवारों पर अंकित शैक्षणिक लेखन को पढ़वाकर देखा एवं शिक्षक की इस मुहिम को एक सफल नवाचार बताया।