गाडरवारा। 25 अगस्त से शुरू हुए एवं 26 अगस्त तक प्रदेश में कोविड 19 से सुरक्षा हेतु चलाए जा रहे महावेक्सीनेशन अभियान में जिले सहित गाडरवारा शहर में भी अन्य विभागों के साथ शिक्षा विभाग के अमले ने भी सक्रिय भूमिका निभाई है। विदित हो की स्थानीय एसडीएम कार्यालय द्वारा जारी आदेश अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी अरुण इंग्ले एवं डीपीसी एस के कोष्टी को गाडरवारा के दो वार्डो के जोनल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई थी । उक्त अधिकारियो के अलावा नगर के 24 वार्डो मे नियुक्त किये गए शिक्षको ने अन्य विभागों के जोनल अधिकारियों के मार्गदर्शन में नपा वार्ड प्रभारियों के साथ घर घर जाकर लोगो को वेक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित करते हुए आमंत्रण कार्ड बांटे । विवेकानंद वार्ड में कार्ड वितरित करते हुए शिक्षक देवेंद्र ठाकुर ने बताया की वेक्सीनेशन के प्रति लोगो को जागरूक करते हुए आमंत्रण कार्ड वितरण की जो जिम्मेदारी हमें दी गई है उसे हम लोग पूर्ण तल्लीनता से कर रहे है।