ताज कृपा दरबार में देवी भक्तों का आयोजन
गाडरवारा।सर्व धर्म समभाव की भावना से ओतप्रोत स्थली ताज कृपा दरबार में दरबार के संस्थापक स्वर्गीय नासिर मासाब स्थापित परम्परा के अनुसार प्रभाकर राव भाऊसाहब अध्यक्ष बाकी ताज दरबार के मार्गदर्शन में नौ दिन तक देवी पूजा, फूलमाला, प्रसाद, दीपज्योति प्रज्जवलित की जाती है तो वही दूसरी ओर अष्टमी के दिन भजन भक्तो का आयोजन प्रति वर्ष अनुसार उत्साह पूर्वक किया गया।ग्राम ढुरसरू के प्रदीप कुशवाहा के भजन मंडल ने मनभावन गीत. और भक्ते वाध्य यंत्रों के साथ प्रस्तुत किए ।तथा इक्कीस किलो का कढाव भोग प्रसादी अर्पित की गई ।इस अवसर पर महेश नेमा, सुरेंद्र सोनी,टनटू दादा प्रधान अर्चक, देवेन्द्र पालीवाल, हेमन्त परचानी, मुलायम सिंह केवट, अखिलेश चौरसिया,अशोक मोलासरिया विमलेश प्रजापति श्रीमती कामिनी निगम ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना योगदान दिया ।