20.1 C
Bhopal
February 18, 2025
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, तिथि भोज के आयोजन में प्राथमिक शाला पाली बनी जिले की पहली शाला

गाडरवारा। प्रदेश की शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के बच्चों को पीएम पोषण योजना के अंतर्गत मध्यान्ह अवकाश में शाला लगने के दिन भोजन दिया जाता है। शासन द्वारा पिछले माह अब इसे व्यापक रूप देते हुए पीएम पोषण योजना के तहत कुछ विशेष अवसरों पर तिथि भोज के नाम पर बच्चों को विशेष भोजन दिये जाने के निर्देश दिए गए थे । क्षेत्र के साईंखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पाली की शासकीय प्राथमिक शाला तिथि भोज के क्रियान्वयन में जिले की पहली शाला बन गई है जिसकी प्रथम शाला के रूप में गूगल एंट्री भी की गई। विदित हो कि पाली की शासकीय प्राथमिक शाला में प्रधानपाठक सिराज अहमद सिद्दिकी एवं शिक्षक ब्रजेश श्रीवास के प्रयासों से सबसे पहले सरपंच अजय द्विवेदी एवं बीते दिनों सचिव प्रमोद बोहरे द्वारा बच्चों को तिथि भोज के जरिये विशेष भोजन करवाया गया था। पाली की प्राथमिक शाला की इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमति जे एस विल्सन, डीपीसी एस के कोष्टि, बीईओ प्रतापनारायण, एपीसी चंदन शर्मा, बीआरसी गिरीश पटैल, बीएसी संदीप स्थापक, योगेन्द्र झारिया, मनीराम मेहरा , संकुल प्राचार्य मोहन मुरारी दुबे ने शाला प्रबंधन को शुभकामनाएं दी है।

Aditi News

Related posts