28.4 C
Bhopal
March 28, 2025
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, तिलक और आज़ाद जयंती मनाई 

तिलक और आज़ाद जयंती मनाई

गाडरवारा। गत दिवस समीपी ग्राम सांगई की एकीकृत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला की बालसभा मे रामायण पाठ उपरांत चंद्रशेखर आज़ाद एवं बाल गंगाधर तिलक जयंती मनाई गई। इस अवसर पर सर्वप्रथम शिक्षको एवं छात्र छात्राओं ने दोनों महापुरुषों के चित्रों पर तिलक लगाकर एवं माल्यार्पण किया। बालसभा में माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल ने छात्र छात्राओं को चंद्र शेखर आज़ाद एवं बाल गंगाधर तिलक जी की जीवनी के बारे में बताया। बालसभा में माध्यमिक शिक्षक दशरथ जाटव ने भी छात्र छात्राओं को दोनों महापुरुषों के कार्यो के बारे मे बताया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने देशभक्ति गीत, भाषण , नारे प्रस्तुत किए। इस अवसर पर शिक्षक श्यामस्वरूप खरे सहित छात्र छात्राएँ मौजूद रहे।

Aditi News

Related posts