दक्ष इंटरनेशनल स्कूल के पृथ्वीराज का आईआईटी में चयन
गाडरवारा।विगत दिवस आईआईटी मुंबई द्वारा देश की प्रतिष्ठित जेईई एडवांस परीक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें गाडरवारा नगर के सी बी एस ई दक्ष इंटरनेशनल स्कूल गाडरवारा के प्रतिभाशाली छात्र पृथ्वीराज चौहान ने ऑल इंडिया 3453 रैंक पाकर विद्यालय एवं शहर को गौरवान्वित किया। पृथ्वीराज की इस उत्कृष्ट सफलता पर दक्ष विद्यालय परिवार के संस्थापक जेएस यादव रिटायर्ड एसबीआई बैंक मैनेजर चेयरमैन चेतन यादव एवं प्राचार्य प्रदीप कुमार चौधरी सहित समस्त स्टाफ ने भूरी भूरी प्रशंसा कर उज्जवल भविष्य की कामना की एवं बधाइयां दी।