गाडरवारा। गत दिवस साईंखेड़ा विकासखण्ड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला देवरी (मिढ़वानी) के शिक्षको सुरेंद्र पटैल एवं कृष्णकांत कौरव ने कोरोना काल के चलते बंद स्कूल के लंबे अरसे बाद खुलने पर एक अनुकरणीय पहल करते हुए वच्चो को मास्क , समस्त विषयों की कापियां एवं लेखन सामग्री का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा की स्कूल में हमेशा मास्क लगाकर आएं, स्वच्छता का ध्यान रखें एवं स्कूल में दिये गए कार्य को समय पर पूर्ण करें। उल्लेखनीय है की साईंखेड़ा ब्लॉक में अभी तक पाली, सांगई,बगदरा सहित अब देवरी में शिक्षको द्वारा उपरोक्त पहल की जा चुकी है।
