नंदी रक्षक को सेवानिवृति पर दी विदाई
गाडरवारा। गत दिवस स्थानीय शासकीय पशु चिकित्सालय में नंदी रक्षक के पद पर सेवाएं दे रहे राजेश कुमार यादव को शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त होने पर स्टाफ के सदस्यों ने शाल, श्रीफल एवं उपहार देकर विदाई दी। विदित ही कि श्री यादव ने 3 मार्च 1986 से शासकीय सेवा स्थानोय पशु चिकित्सालय से ही शुरू की थी। वह समय समय पर गौ सेवकों की सूचना पर सड़को पर घायल पशुओं का भी इलाज करते रहे है। उन्हें सम्मानित भी किया जा चुका है। सेवानिवृति कार्यकम में प्रभारी पशु चिकित्सालय डॉ एस के ब्रिजपुरिया, पूनम दोहरे, देवेंद्र पटैल , राजेन्द्र रघुवंशी, अंबर घारू, हरेन्द्र द्विवेदी, गौसेवक ओमप्रकाश कीर,राजकुमार धानक , दीनदयाल प्रजापति , दयोदय गौशाला से मनोज अवस्थी, अमित कहार आदि ने भी उपस्थित होकर श्री यादव को सेवानिवृति पर शुभकामनाएं दी।