गाडरवारा । गाडरवारा के प्रसिद्ध मैदान रुद्री मैदान में नवरात्रि के पावन पर्व पर नगर की मातृशक्ति गरबा कर माता रानी के भक्ति लीन है वही नगर पालिका के द्वारा रूद्र मैदान में साफ सफाई एवं स्वच्छता पर कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है यहां तक कि वहां पर बने सुलभ शौचालय की सीट की हालत इतनी खराब है कि आप देख भी नहीं सकते हैं । आलम यह है कि यहां के सार्वजनिक शौचालय में जो भी सामान लगे हुए थे सरकारी वे यहां पर एक ही नहीं दिखाई दे रहे हैं केवल एकमात्र सीट बची है जो दिख रही है बाकी यहां पर नल नहीं है और भी कुछ जो सामान सरकार के द्वारा यहां लगाए गए थे वे सब गायब हैं। आखिर सवाल यह खड़ा होता है कि यह सब किसके संरक्षण से हो रहा है और सरकारी लूट कब तक होगी ।इतना ही नहीं यहां पर रात्रि कालीन गरबे के दौरान लाइट की व्यवस्था ठ्ठप् पड़ी हुई है ,जिसके चलते यहां पर आने जाने वाली मातृशक्ति को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है । वहीं दूसरी तरफ रात्रि कालीन संकल्प गरबा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें नगर की महिलाएं, बच्चियां ,बेटियां बड़ी संख्या में भाग ले रही हैं और इस स्थिति में वहां पर अंधेरा कायम रहना उचित नहीं है । क्या गाडरवारा नगरपालिका स्वच्छता अभियान सिर्फ शोभा की सुपारी बनकर रह गया है ? गौरतलब हो कि प्रतिज्ञा परिवार के द्वारा रुद्री मैदान पर 29 सितंबर से 2 अक्टूबर तक संकल्प गरबा आयोजन किया जा रहा है जिसमें नगर की मातृशक्ति गरबा प्रदर्शन कर माता रानी की भक्ति में लीन है। वही नगर के बुद्धिजीवियों का कहना है कि कम से कम इतने बड़े आयोजन में नगरपालिका अपना सहयोग प्रदान करें , वहां पर प्रतिदिन साफ सफाई रहे, लाइट की व्यवस्था पर्याप्त हो जिससे कोई अनहोनी घटना ना हो सके पुलिस प्रशासन अपने पुलिस कर्मचारियों को वहां तैनात रखें जिससे मातृशक्ति वहां पर सुरक्षित तरीके से अपना गरबा कर सकें ।आगे देखना यह है कि खबर के बाद नगर पालिका प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन कब तक पुख्ता इंतजाम कर पाता है ।