नपा अध्यक्ष एवं पार्षदों ने बीटीआई स्कूल में शिक्षको को सम्मानित कर साइकिलों का किया वितरण
गाडरवारा। शिक्षक दिवस के अवसर पर स्थानीय बीटीआई स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में नगरपालिका परिषद अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा, पार्षद सुरेन्द्र गुर्जर, पूजा तिवारी, चन्द्रकांत शर्मा,श्रीकांत राय,चंचल कोरी एवं पूर्व पार्षद संजय राजौरिया ने प्राचार्य जयमोहन शर्मा सहित समस्त शिक्षको का शाल, श्रीफल , स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया। इस अवसर पर 34 छात्रो को निःशुल्क साइकिलो का वितरण किया गया । इस अवसर पर नपा अध्यक्ष श्री मिश्रा ने कहा कि शिक्षक बच्चों में शिक्षा देने के साथ साथ संस्कार देने का भी कार्य करते है। बीटीआई स्कूल से अनेक छात्र शिक्षा लेकर वर्तमान में बड़े पदों पर कार्य कर रहे है। श्री मिश्रा ने अपने उदबोधन में विद्यालय में साईकिल स्टैंड के निर्माण की घोषणा की । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अर्पणा ब्राउन ने किया । कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ के समस्त शिक्षक एवं छात्र उपस्थित रहे।