पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह के निर्देश पर कार्यवाही। थाना गाडरवारा अंतर्गत जुआ खेलते 9 जुआडी गिरफ्तार, आरोपियों से किए गए 48000 रूपये नगद जप्त।
जिले में जुआ, सट्टा, अवैध मादक पदार्थ के व्यापार, अवैध कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु एवं गुण्डे एवं वदमाशों की धरपकड एवं अपराध एवं अपराधियों पर पूर्णतः नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह के निर्देशन में अभियान चलाया जाकर जिले के विभिन्न थानो में लगातार धरपकड की कार्यवाही की जा रही है।
जिले मे जुआ खेलने वालो की सूचना देने हेतु किए गए मुखबिर सक्रीय:-
जिले में जुआ एवं सट्टे के अवैध व्यापार को पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जुआ के व्यापार में लिप्त एवं जुआ खेलने वालें व्यक्तियों की सूचना देने हेतु क्षेत्रीय मुखबिरों को सक्रीय कर सूचना प्राप्त की जा रही है। इसी क्रम में थाना गाडरवारा अंतर्गत मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी कि नर्मदा कालोनी गाडरवारा में नाले के पास कुछ लोग ताश पत्तो पर हार जीत का खेल जुआ खेल रहे है।
पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह द्वारा विशेष टीम गठित कर आरोपियों किया गया गिरफ्तार:-
मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही करते हुये पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह द्वारा प्रभारी एसडीओपी गाडरवारा श्रीमति मोहन्ती मरावी के मार्गदर्शन में थाना गाडरवारा से निरीक्षक अजय सनकत, सउनि आर के मानेश्वर, आरक्षक राजेन्द्र पटैल, आरक्षक अनुराग दुबे, आरक्षक रूपेन्द्र चैाबे की विशेष टीम का गठन कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। निदेश के पालन में गठित टीम द्वारा सूचना अनुसार नर्मदा कालोनी गाडरवारा में घेराबंदी कर दबिश दी गयी जिसके परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्वारा 9 आरोपियों को जुआ खेलते हुये पकडने में सफलता प्राप्त की गयी।
जुआ के अवैध खेल में लिप्त 9 आरोपियों का किया गिरफ्तार:-
थाना गाडरवारा अंतर्गत नर्मदा कालोनी में चले रहे अवैध जुआ के संबंध में मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये 9 जुआडियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है जो निम्नानुसार है:-
नीलेश पटेल निवासी राजीव वार्ड, जितेंद्र राय निवासी जगदीश वार्ड गाडरवारा, मनोहर सेन निवासी राधा वल्लभ वार्ड, मोहम्मद मुमताज मंसूरी निवासी गढ़ा जबलपुर, मयंक पवार निवासी चावड़ी वार्ड गाडरवारा, दुर्गेश पटेल निवासी देवरी थाना सुआतला, अनिल चैधरी निवासी पुरैना रंधीर थाना बनखेड़ी, मोहित साहू निवासी बिजासेन वार्ड, राजा उर्फ अजय खडेतिया निवासी निरंजन वार्ड गाडरवारा को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों से 48000 रूपये नगद एवं 52 ताश पत्ते जप्त कर सभी आरोपियों के विरूद्ध थाना गाडरवारा में अपराध क्रमांक 879/2020 धारा 13 जुआ एक्ट कायम किया गया है।