गाडरवारा नगर में सराफा के क्षेत्र में हीरा ज्वेलर्स की एक अलग ही पहचान है। उसी पहचान और विश्वास के साथ नवरात्रि पर्व 7 अक्टूबर को हीरा ज्वेलर्स गाडरवारा प्राइवेट लिमिटेड 100% हॉल मार्क ज्वेलरी शोरूम का शुभारंभ किया जा रहा है ।गौरतलब हो कि हीरा भवन जवाहर गंज सराफा मैं दो तलों में नई साज-सज्जा सहित आधुनिक श्रृंखला के साथ हीरा ज्वेलर्स शोरूम का शुभारंभ ऑल इंडिया जेम्स एवं ज्वेलरी काउंसिल मुंबई के चेयरमैन आशीष पेठे, ऑल इंडिया जेम्स एवं ज्वेलरी काउंसिल अकोला पूर्व चेयरमैन नितिन खंडेलवाल, ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वेलरी काउंसलिंग मुंबई वाइस चेयरमैन सैयम मेहरा, की विशेष उपस्थिति में किया जा रहा है । हीरा ज्वेलर्स के संचालक जिनेश जैन ने बताया कि श्रीजी की असीम अनुकंपा एवं आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद से 100 वर्षों से हीरा ज्वेलर्स आपके विश्वास की परंपरा को निभाते हुए चला रहा है। सजल जैन प्रांजल जैन ने कहां की आप सभी लोगों का विश्वास हमारी प्रेरणा है इसी प्रेम और विश्वास की अभिलाषा के साथ हीरा ज्वेलर्स शोरूम का 7 अक्टूबर को शुभारंभ होने जा रहा है ।
previous post