नवरात्रि पर शिक्षकों ने शाला मे कराया तिथि भोज व कन्या भोज गाडरवारा _आज नवरात्रि की षष्टमी के पावन अवसर पर ग्राम देवरी में शिक्षक सुरेन्द्र पटैल, क्रष्णकांत कौरव एवं आगनवाणी कार्यकर्ता प्रमिला कहार के सहयोग से हमारी संस्था शासकीय प्राथमिक शाला देवरी में आंगनबाड़ी एवं शाला की देवीतुल्य कन्याओं का पूजन कर , चरण धोकर, तिलक लगाकर कन्या भोज कराया और सभी वच्चो को कापी पेन स्लेट पहाडा भेट किया साथ ही सभी वालिकाओ को तिलक लगाकर विदाई करते हुये उनके चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया । उक्त पुनीत कार्य मे सिराज अहमद सिद्दगी, मीरावाई, स्वसहायता समूह से कोसल्या वाई , जीजीवाई ,ग्राम के शिवराज सिह, भूपेन्द्र सिह, मालती गूजर ने भी भागीदारी की।कन्याओं का पूजन कर हम सभी का मन खुशी से प्रफुल्लित हो गया |