गाडरवारा। बीते गुरुवार की शाम स्थानीय बीटीआई स्कूल गाडरवारा में शिक्षको ने नवागत बीईओ प्रतापनारायण का फूल माला पहनाकर स्वागत किया एवं पूर्व बीईओ श्रीमती सुनीता पटैल को पुष्प गुच्छ भेंटकर विदाई देते हुए उनके कार्यकाल की सराहना की। उक्त अवसर पर प्राचार्य अनूप शर्मा, जयमोहन शर्मा, के के वर्मा, नागेंद्र त्रिपाठी, मलखान मेहरा, चंद्रकांत विश्वकर्मा, जीपी कोरी, मधुसूदन पटैल, लक्ष्मीकांत कौरव, महेशदास वैष्णव, पंकज स्थापक, राजेन्द्र पटैल , नवीन गुप्ता, किरण अग्रवाल,आलोक सोनी, रोहित वाल्मीकि सहित अन्य उपस्थित रहे।