गाडरवारा।नशा बुरी आदतों, मादक द्रव्यों का कभी नही करना है। नशा करने से शारिरिक मानसिक सामाजिक व पारिवारिक पृष्ठभूमि नष्ट हो जाती है। उक्त वक्तव्य जनहित कल्याण समिति मप्र के तत्वावधान में विनायक महाविद्यालय गाडरवारा में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही SDM महोदया सुश्री सृष्टि देशमुख (आई ए एस ) द्वारा व्यक्त किए गए। गाडरवारा नगर निरीक्षक राजपाल बघेल ने बताया कि नशा के कारण हमने अनेको परिवार उजड़ते देखे हैं। इसके कुछ उदाहरण भी दिए। कोई भी नशा को कभी भी न करे। और यदि कोई कर रहा है तो उसे धीरे धीरे बंद करने में ही भलाई है।
कार्यक्रम समाजसेवी मुकेश बसेड़िया के संयोजन में किया गया। कार्यक्रम में काबरा मेमोरियल पब्लिक स्कूल, क्रेयॉन इंटरनेशनल स्कूल, एन पी एस स्कूल, न्यू एरा पब्लिक स्कूल , टैगोर विद्या निकेतन, डायमंड पब्लिक स्कूल, सांगई स्कूल, आदर्श स्कूल साँईखेड़ा आदि स्कूलो के छात्र छात्राओं ने नशा से होने वाले दुष्परिणामों के सम्बन्ध में अपने अपने विचार रखे। एवं नशा जीवन मे नशा न करने की बात की। कार्यक्रम के आयोजक अभय हिंदुस्तानी ने कहा कि विश्व मे नशा करने वालों की सर्वाधिक संख्या भारत में है। मैने नशा को जड़ से खत्म करने की एक छोटी सी कोशिश करने की शुरुआत की है। आप सभी के सहयोग से कार्यक्रम के माध्यम से लोगों नशा करने के दुष्प्रभाव से अवगत कराया जाकर जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। भागीरथ तिवारी ने कहा कि गुटका शराब सहित अन्य नशीले पदार्थों का नशा बहुत ही खराब होता है इसकी शुरुआत शौक से शुरू होकर श्मशान पर ही खत्म होती है।
कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 8 शिक्षको के साथ समाजसेवी चार्टेड अकाउंटेंट श्रीयांश कठल का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में जनहित कल्याण सहयोग समिति के अध्यक्ष एवं अभय वाणी के संपादक अभय हिंदुस्तानी जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश के जिला अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार भागीरथ तिवारी अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा ट्रस्ट युवा मंडल के अध्यक्ष राम कुमार विश्वकर्मा पत्रकार गीत गोविंद पटेल अतुल नेमा निरंजन विश्वकर्मा, हल्केवीर पटेल ,मधुसूदन पटेल , प्राचार्य आर के पटेल , केपी दुबे, प्रफुल्ल दीक्षित, भानु राजपूत, राजेन्द्र शर्मा ,श्री मति हेमलता शर्मा , की गरिमामयी उपस्तिथी रही।
कार्यक्रम का आभार विनायक कालेज के संचालक पुष्पेंद्र कौरव ने किया
कार्यक्रम के संयोजक बसेड़िया ने बच्चों को प्रशस्ति पत्र व अतिथियों को प्रेरणादाई पुस्तकें प्रदान की। मंच संचालन राजकुमार कौरव एवं ने किया।
