पर्यटन क्विज प्रतियोगिता में सी एम राइज विद्यालय बना उपविजेता
गाडरवारा। मध्यप्रदेश शासन के पर्यटन विभाग और स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता में सी एम राइज विद्यालय साईंखेड़ा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उपविजेता बनने का गौरव हासिल किया है। विदित हो कि उपविजेता टीम में आकाश लोधी, हर्षित राजपूत, मोहित सिलावट ने भाग लिया था जिनके साथ विज्ञान सहायक अमन शर्मा शिक्षक की भूमिका में रहे एवं प्रतियोगिता की तैयारी माध्यमिक शिक्षक मनीष शंकर तिवारी द्वारा कराई गई। सफल छात्रो को प्राचार्य चन्द्रकांत विश्वकर्मा सहित सम्पूर्ण स्टाफ के द्वारा बधाई प्रेषित की गई है । उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता में उपविजेता बनने पर पर्यटन विभाग की तरफ से दो दिन और एक रात का आलीशान टूर पैकेज उपहार में दिया गया है।