26.4 C
Bhopal
September 29, 2023
ADITI NEWS
क्राइम

गाडरवारा पुलिस ने 16 वर्षीय अपृहत नाबालिग बालिका को जिला कटनी से दस्तयाव कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।

पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर के श्री अजय सिंह के निर्देशन में “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत थाना गाडरवारा पुलिस को सफलता 16 वर्षीय अपृहत नाबालिग बालिका को जिला कटनी से दस्तयाव कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
थाना गाडरवारा अंतर्गत राजेन्द्र बाबू बार्ड, गाडरवारा निवासी प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई की उसकी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री बिना बताये कही चली गयी है जो वापस नही आयी है एवं उसके संबंध में अपने सभी रिश्तेदारों एवं संभावित स्थानों में तलाश कर लिया है किंतु कोई जानकारी नहीं मिली है। रिपोर्ट पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना गाडरवारा में अपराध क्रमांक 194/2016 धारा 363 भा.द.वि. का पंजीबद्ध कर जांच तलाश प्रारंभ की गई थी जो तलाश करने पर नही मिल पा रही थी।
मामला लंबे समय से लंबित होने पर गठित की गयी थी विशेष टीम, अपृहता की सूचना देने वाले को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किए जाने की गयी थी घोषणा:-
पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह द्वारा प्रकरण की समीक्षा उपरान्त पाया कि प्रकरण में लंबे समय से नाबालिग की दस्तयाबी नही हो सकी है। प्रकरण लंबित होने एवं अपहृता के संबंध में जानकारी नही मिलने पर मामला नाबालिग बालिका से संबंधित होने से अति. पुलिस अधीक्षक श्री सुनील शिवहरे, अनु. अधिकारी पुलिस श्री ओपी त्रिपाठी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अजय सनकत, उनि जयावती कुरोपे, आरक्षक शुभम चैाधरी की विशेष टीम गठित कर अपृहता की पतासाजी कर दस्तयावी हेतु निर्देश दिए गए थे। प्रकरण में नाबालिग बालिका की सूचना देने वाले एवं दस्तयाबी हेतु 3 हजार रूपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी थी।
अपृहता को जिला कटनी से दस्तयाव कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया है:-
नाबालिग अपृहता की पतासाजी एवं दस्तयावी हेतु गठित की गयी टीम द्वारा क्षेत्रीय मुखबिरों को सक्रीय कर एवं स्थानीय लोगो से जानकारी एकत्रित की गयी जिसके परिणाम स्वरूप जानकारी प्राप्त हुयी कि अपृहता वर्तमान मे रधुनाथगंज, जिला कटनी में है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना गाडरवारा पुलिस द्वारा अनुमति उपरान्त जिला गाडरवारा पहुचकर अपृहता को दस्तयाव करने में सफलता प्राप्त की गयी। नाबालिक अपृहता को दस्तयावी उपरान्त उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया है।
अपृहता की पतासाजी एवं दस्तयावी हेतु किया गया था नगद पुरस्कार घोषित:-
नाबालिग अपृहता की पतासाजी कर दस्तयाव करने वाली थाना गाडरवारा पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Related posts