ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा प्राथमिक शाला देवरी में बंद पड़ा हैंडपंप.

प्राथमिक शाला देवरी में बंद पड़ा हैंडपंप.

गाडरवारा । विगत कई दिनों से शासकीय प्राथमिक शाला देवरी का हैंड पंप बिगड़ा पड़ा हुआ है कई बार शिकायत करने के बाद भी हैंडपंप को सुधारा नहीं गया है। चूंकि वर्तमान में गर्मी शुरू हो गई है ऐसे में बच्चों के लिए पानी की किल्लत बनी हुई है । विदित हो कि देवरी में प्राथमिक शाला के बच्चों के अलावा आंगनवाड़ी के बच्चे भी हेण्डपम्प से जल पीते है परंतु हैडपम्प खराब होने से पेयजल सबंधी दिक्कत बढ़ गई है । जनापेक्षा है कि पीएचई विभाग बिगड़े हैडपम्प को जल्द सुधारने में सार्थक पहल करेगा।

Aditi News

Related posts