गाडरवारा। गत दिवस क्षेत्र के विकासखंड चीचली के अंतर्गत जन शिक्षा केंद्र करपगांव में जन शिक्षा केंद्र के अधीनस्थ समस्त प्राथमिक , माध्यमिक शालाओं के प्रधान पाठकों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विकास खंड शिक्षा अधिकारी ए एस मसराम , विकासखंड स्रोत समन्वयक डी के पटेल एवं जन शिक्षा केंद्र प्रभारी सुनील श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित रहे । बैठक में बी ईओ श्री मसराम द्वारा शिक्षकों की स्कूलो में समय से उपस्थिति , शाला सही समय पर लगना एवं बंद होना संबंधी निर्देश प्रदान किए गए । बैठक में बीआरसी श्री पटेल द्वारा मैपिंग,प्रोफाइल अपडेशन, छात्रों का शत-प्रतिशत नामांकन,मोगली उत्सव, बाल रंग कार्यक्रम आदि पर चर्चा की गई। बैठक में जन शिक्षा केंद्र प्रभारी श्री सुनील श्रीवास्तव एवं जन शिक्षक अनूप पालीवाल ने अन्य अकादमिक बिंदुओं, शिक्षकों की समस्याओं एवं शाला संचालन के अन्य बिंदुओं पर अपने सुझाव एवं शिक्षकों की समस्याओं के समाधान प्रस्तुत किए। बैठक में
प्रधान पाठक एस के शर्मा, श्रीमती सुनीता सोनी , जगदीश प्रसाद ठाकुर , श्रीमती विजया पटेल ,अखिलेश किशोर महाजन संजय राजपूत ,रामेश्वर दयाल कौरव ,रामगोपाल वंशपाल , कलीराम कौरव, अंकित साहू श्रीमती रजनीलता सिसोदिया, जितेंद्र कौरव ,शंकर पाल राजपूत, नारायण प्रसाद, अजय मेहरा ,सुरेंद्र सिंह, श्रीमती प्रभा मरावी, धर्मेंद्र प्रधान ,सुनील राजपूत ,श्रीमती सरोज साहू योगेश सोनी ,उमाशंकर कौरव लाल साहब कौरव ,महेश प्रसाद नेमा ,निरंजन कौरव, राजकुमार गौड़ ,अशोक शर्मा एवं मनीष नेमा उपस्थित रहे।
previous post