बीटीआई के छात्रों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन
गाडरवारा। स्थानीय बी टी आई हायरसेकेण्डरी स्कूल के दो छात्रों का चयन संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के बाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु हुआ हैं। विद्यालय के कौशल कुशवाहा का चयन राज्यस्तरीय नेट बाल प्रतियोगिता हेतु हुआ हैं। उक्त प्रतियोगिता 28 सितम्बर से मंडीदीप भोपाल में आयोजित होगी। इसी प्रकार श्रीयांशु घोष का चयन बैडमिंटन प्रतियोगिता हेतु हुआ हैं। उक्त राज्यस्तरीय प्रतियोगिता छिन्दवाडा में 27 सितम्बर से आयोजित होगी। दोनों छात्रो के चयनित होने पर विद्यालय परिवार द्धारा फूलमाला से स्वागत किया गया। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य जयमोहन शर्मा ,अनुज जैन व्यायाम निदेशक एवं विद्यालय परिवार द्घारा शुभकामनाएँ देते हुए दोनों छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। विदित हो कि कौशल कुशवाहा 12 वी विज्ञान संकाय एवं श्रीयाशु घोष 12 वी वाणिज्य संकाय के छात्र है