बेटी दिवस पर किया बेटियो का सम्मान
गाडरवारा । विगत दिवस पर नगर के वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश बसेड़िया ने बेटी दिवस के अवसर सर्वप्रथम नर्मदा तट पर कन्याओं का पूजन कर उन्हें लेखन सामग्री प्रदान कर आशीर्वाद लिया।ततपश्चात बेटी दिवस पर मां विजयासन इंस्टीट्यूट में संविधान निर्माता बाबासाहब डॉ भीमराव अंबेडकर का मानवतावादी चिंतन व दलित उत्थान पर शोधकार्य व सामाजिक कार्य करने वाली बेटी आरती राजपूत, योग के क्षेत्र में कीर्ति विश्वकर्मा , प्राकृतिक चिकित्सा क्षेत्र में आरती कहार , खेल क्षेत्र में नेशनल टेनिस वालीवाल खिलाड़ी अंजुल विश्वकर्मा, प्रतियोगिता उत्कृष्ट प्रदर्शन तथा नोकरी के क्षेत्र दीपशिखा मेहरा को मेडल , ट्राफी, कलम डायरी के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान कर बेटियो का सम्मान किया।उल्लेखनीय है मुकेश बसेड़िया अनेक वर्षों से बेटियो की शिक्षा व विवाह तथा सम्मान के लिए बनांचल ग्रामो के साथ गाडरवारा नगर में कार्य कर रहे है । बेटी दिवस पर बेटियो का सम्मान कर बसेड़िया ने कहा कि सम्मान से बेटियो की शिक्षा व प्रतिभाओ का प्रोत्साहन मिलेगा।