26.4 C
Bhopal
September 29, 2023
ADITI NEWS
क्राइम

गाडरवारा, बेलखेड़ी नादनेर के बीच पुलिया पर हुई कार और बस की टक्कर से कार सवार हुए घायल

बेलखेड़ी नादनेर के बीच पुलिया पर हुई कार और बस की टक्कर से कार सवार हुए घायल

गाडरवारा । स्टेट हाईवे नंबर 22 स्टेट हाईवे नंबर 22 नांदनेर और बेलखेड़ी के पुलिया के बीच बस एवं कार के बीच में हुई भिड़ंत जिसमे कार में सवार दो बुजुर्गों को लगी चोट साथ ही यात्री बस के सभी यात्री सुरक्षित हैं बस बगल के खेत में जाकर फिसल कर खड़ी हो गई है।गनीमत है कि किसी भी तरह की जनहानि नही हुई है।सालीचौका पुलिस मौके पर पहुँची और सक्रियता से घायलो को अस्पताल पहुँचाया गया।

Related posts