गाडरवारा ।ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जिनेश जैन ने गाडरवारा,साईंखेड़ा,चीचली के वरिष्ठ कांग्रेसियों,युवक कांग्रेसियों की उपस्थिति में नायब तहसीलदार को दो अलग-अलग मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेसियों ने मांग की है कि विवेक श्रीवास के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए साथ ही पीड़ित परिवार को शासन द्वारा आर्थिक सहायता दी जाए दूसरे ज्ञापन में मांग की गई है कि पटवारी भर्ती में हुई अनियमितताओं की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करते हुए परीक्षा को रद्द किया जाए और दोबारा से परीक्षा ली जाए ताकि मेहनत करने वाले विद्यार्थियों को उनकी मेहनत का उन्हें फल मिल सके।
ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ कांग्रेसी एचवी रफीक, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनीता रवि शेखर जायसवाल,ब्लॉक अध्यक्ष दिग्विजय सिंह पटेल,छोटेराजा कौरव,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष बसंत तपा अभिनय ढिमोले, उमा गुप्ता, ठाकुर शरद सिंह, अनिल साहू, मुकेश गुप्ता बंटू, सुभाष राय महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संगीता जायसवाल, श्रीमती रेखा शर्मा, रुपेश राय, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक कौरव, पार्षद राहुल राय, राकेश जायसवाल, रवि उपाध्याय, आरडी जायसवाल अभिषेक शर्मा, जयेश खजांची, अनिल कौरव, प्रभात कुशवाहा, विजय ठाकुर, जितेंद्र पटेल, राधेश्याम सराठे कमलेश सेन,हरि सिंह अहिरवार पुरुषोत्तम कौरव , राघवेंद्र नीखरा, आयुष जैन, शरद साहू, होती लाल कोरी, अखिलेश खंताल, रामगोपाल सराठे,बाल गोविंद कौरव, उत्तम श्रीवास, दीपक गुर्जर ,कौशिक काबरा, राहुल राजपूत, कार्यक्रम का संचालन मंडलम अध्यक्ष सतीश सैनी एवं आभार प्रदर्शन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महामंत्री अवधेश रूसिया ने किया । कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि ज्ञापन पर शीघ्र कार्यवाही नहीं हुई तो कांग्रेसजन आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे की जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी ।