ब्लॉक स्तरीय दो दिवसीय क्षमता वृद्धि प्रशिक्षण
गाडरवारा ,चीचली विकासखंड जनपद सभागार में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के द्वारा ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों का ब्लॉक स्तरीय दो दिवसीय क्षमता वृद्धि प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारंभ चीचली जनपद अध्यक्ष श्रीमती राधा अहिरवार द्वारा सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर किया गया मुख्य अतिथि के रूप में शिव कुमार दीक्षित समाजसेवी पूर्व पार्षद ,बाबूलाल नागवंशी पार्षद उपस्थित रहे कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर अतिथियों के स्वागत उपरांत जनप्रतिनिधियों ने उद्बोधन दिया कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में जिला सदस्य डॉक्टर योगेश कौरव ,नरेंद्र कौरव सांसद प्रतिनिधि उपस्थित रहे एवं डॉ योगेश कौरव ने अपने उद्बोधन मैं जन अभियान परिषद के कार्यों की सराहना की प्रतिभागियों को सामाजिक क्षेत्र में रचनात्मक कार्य करने शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ दिलाने अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंच हो सामाजिक कार्यों में सहभागित बढ़ाते हुए ऊर्जा के साथ कार्य करें उनके द्वारा कहा गया कार्यक्रम में चीचली विकासखंड समन्वयक सुश्री स्मिता दाण्डे द्वारा मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद का परिचय एवं कार्य के विषय में जानकारी दी मंच संचालन मेंटर सुभाष उदेनिया द्वारा किया गया कार्यक्रम में नवांकुर चयनित संस्था से संतोष चौरसिया, रामकृष्ण राजपूत, रामेश्वर वर्मा ,नीरू राजपूत संतोष नागौद, मेंटर रामस्वरूप कौरव, सुभाष उदैनिया ,संजय पाठक ,रामेश्वर मेहरा, प्रशिक्षणार्थी समितियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।