ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण 27 सितंबर से
गाडरवारा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 अंतर्गत एफएलएन पर विशेष जोर को ध्यान में रखते हुए मिशन अंकुर कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु शासकीय विद्यालयों में कक्षा पहली और दूसरी पढ़ाने वाले शिक्षको के ब्लॉक स्तर पर 5 दिवसीय प्रशिक्षण 27 सितंबर से गाडरवारा के बीटीआई स्कूल में शुरू हो रहा है। प्रशिक्षण में भोपाल से प्रशिक्षित डीआरजी शिक्षको को सुबह साढ़े बजे से लेकर शाम साढ़े 4 बजे तक प्रतिदिन प्रशिक्षित करेंगे। प्रशिक्षण में साईंखेड़ा एवं चीचली विकासखण्डो के वे शिक्षक शामिल होंगे जिन्होंने अभी तक प्रशिक्षण नही लिया है। साईंखेड़ा बीआरसी गिरीश पटैल , चीचली बीआरसी डी के पटैल , बीएसी संदीप स्थापक, योगेन्द्र झारिया, मनीराम मेहरा एवं अरुण दुबे ने शिक्षको से प्रशिक्षण में उपस्थिति की अपील की है।