18.8 C
Bhopal
November 14, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा मप्र शिक्षक संघ ने मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन,अध्यापक संवर्ग के शिक्षको को पुरानी पेंशन बहाली हो लागू

गाडरवारा। विगत दिवस को मप्र शिक्षक संघ के प्रांतीय आव्हान पर एवं जिला अध्य्क्ष आंचल शर्मा व जिला सचिव सत्यप्रकाश त्यागी के मार्गदर्शन में शिक्षक संघ साईंखेड़ा व चीचली ईकाई के सदस्यों ने तहसील कार्यालय पहुँचकर एसडीएम प्रमोद सेन गुप्ता को 3 सूत्रीय मांगो को लेकर प्रदेश के सीएम, वित्तमंत्री, स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री एवं मुख्य सचिव मप्र शासन कर नाम अलग अलग ज्ञापन सौंपे । ज्ञापन में प्रमुख रूप से लंबित डीए, वेतनवृद्धि का भुगतान, अध्यापक संवर्ग से राज्य शिक्षा सेवा में आये शिक्षको को पुरानी पेंशन बहाली एवं नियमित संवर्ग के शिक्षको को प्राप्त वेतनमान के आधार पर अपग्रेड करते हुए नये पदनाम देने सबंधी मांगे शामिल की गई है।
एकत्रित शिक्षकों ने एक स्वर में लंबित डीए व मंहगाई भत्ता देने की मांग जोर से उठाई व न्यू पेंशन योजना के प्रति आक्रोश जताकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग के लिए मोर्चा खोल दिया । ज्ञापन सौंपते समय उमाशंकर अग्रवाल, विनोद सोनी, विनोद कौरव, संतोष श्रीवास, रामकुमार कौरव, गुरुदयाल राय, ताराचंद विश्वकर्मा, प्रसन्न खत्री, रमाकांत पाराशर, मधुसूदन पटैल, नरेश मेहरा आदि शामिल रहे।

Aditi News

Related posts