धर्मगाडरवारा, मां बीजासेन दरबार मे कन्या भोज का आयोजन प्रारम्भ by Aditi News TeamSeptember 27, 20220307 गाडरवारा। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोड़िया रोड पर स्थित मां बिजासन दरबार में नव दिन के लिए कन्या भोज का आयोजन किया गया है । जिसमें दिन मंगलवार दिनांक 27 सितंबर को माता रानी को भोग लगाकर कन्या भोज का शुभारंभ किया गया। Aditi News