गाडरवारा । कॉलेज ऑडिटोरियम में 5 मार्च 2023 को जगदीश वार्ड में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का शुभारंभ प्रदेश के मुखिया माननीय शिवराज सिंह जी चौहान के जन्म दिवस के अवसर पर लाइव टेलीकास्ट किया गया। इस कार्यक्रम मै उपस्थित क्षेत्र की पूर्व विधायक श्रीमती साधना जी स्थापक एवं नगर पालिका अध्यक्ष शिवाकांत जी मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। श्री मति साधना जी स्थापक ने महिलाओ के अधिकारो के विषय में जानकारी दी वही नगर पालिका अध्यक्ष शिवाकांत जी मिश्रा ने लाड़ली बहना योजना के शुभारंभ किया और समस्त मंचासीन मातृशक्ति एवं जगदीश वार्ड की समस्त मातृशक्तियों का फूलो से स्वागत किया और प्रदेश के मुखिया का संदेश समस्त जनता को दिया मंच संचालन राजेंद्र बाबू वार्ड पार्षद कमल खटीक ने किया इस कार्यक्रम मै उपस्थित श्रीमती बसंती पालीवाल ममता जी पांडे वैशाली राय पूजा जी तिवारी शिरोमणि जी चौधरी सुषमा जी साहू पुष्पा राय स्मृति जैन एवं समस्त मातृशक्ति और पार्षदो की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ का र्यक्रम का आभार जगदीश वार्ड पार्षद पूजा प्रवेश राय द्वारा किया गया।