गाडरवारा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा योग दिवस मनाया गया, जिसका विधिवत दीप प्रज्वलन के साथ शुभारंभ हुआ कार्यक्रम में उपस्थित मेहमानों में गाडरवारा क्षेत्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी उर्मिला बहन जी, आचार्य रामदेव संस्थान से योगा टीचर संगठन जिला मंत्री सुश्री रानी देवी हरदेनिया ,जिला युवा मंत्री सुश्री दुर्गेश साहू, बहन मंजू खत्री कदम संस्था गाडरवारा, श्रीमती शरद शुक्ला , शुभम मेहरा , प्रकाश चंद् शर्मा,सभी ने विधिवत दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ब्रम्हाकुमारी उर्मिला दीदी ने कार्यक्रम के प्रति अपने आशीर्वचन व्यक्त किए योगा टीचर रानी बहन ने सभी को अनेक योगा करा कर उन सब का महत्व बताया योगा टीचर दुर्गेश साहू बहन ने भी अनेक सूक्ष्म योगा प्रणाम कराएं सभी भाई एवं बहनों ने योगा का पूरा लाभ लिया अंत में सभी को प्रभु प्रसाद दिया गया।