19.5 C
Bhopal
December 4, 2024
ADITI NEWS
धर्म

गाडरवारा में कल निकलेगी माँ नर्मदा चुनरी मनोरथ यात्रा

गाडरवारा। माँ नर्मदा के जयंती (जन्मोत्सव) के उपलक्ष्य में एवं वसन्त पंचमी के पावन अवसर पर कल 16 फरवरी को दोपहर 1 बजे से माँ नर्मदा चुनरी मनोरथ यात्रा गाडरवारा के मुख्य मार्गो से निकाली जायेगी। यह यात्रा नर्मदा मंदिर छिड़ाव घाट से प्रारंभ होकर चौकी , चावड़ी , महावीर भवन , शक्ति शिवालय चौक ,सब्जी मंडी , पुराना गल्ला मंडी, झंडा चौक होते हुए नर्मदा मंदिर प्रभु निवास के सामने समाप्त होगी। चुनरी अर्पण करने का कार्यक्रम नर्मदा जयंति के दिन ककराघाट पर सम्पन्न होगा । माँ नमामि नर्मदा भक्त समिति के सदस्यों ने माँ नर्मदा के भक्तों से अपील की है की अधिक अधिक संख्या में मित्रों ,परिजनों सहित चुनरी यात्रा में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ लेंवें।

Aditi News

Related posts