ADITI NEWS
हैल्थ

गाडरवारा में कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 30 व्यक्तियों को भेजा अस्थाई खुली जेल,रोको- टोको अभियान के तहत 2 दुकानें सील व 11 व्यक्तियों पर लगा 9800 रूपये का जुर्माना

नरसिंहपुर । जिले में जिले में 30 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू प्रभावशील किया गया है। इसके तहत जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा बेवजह घूमने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। जिले में संयुक्त टीमों द्वारा लगातार भ्रमण कर कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों को अस्थाई जेल भेजा जा रहा है।

         इसी तारतम्य में गाडरवारा में राजस्व, पुलिस एवं नगर पालिका की संयुक्त टीम द्वारा भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 6 दुकानों पर 9500 रूपये एवं बिना मास्क के घूमते मिलने पर 5 व्यक्तियों पर 300 रूपये का जुर्माना लगाया गया। इस प्रकार कुल 11 व्यक्तियों पर 9800 रूपये का जुर्माना लगाया और दो दुकानों को सील किया गया। इसके साथ ही कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन कर बिना काम के घूमने वाले 30 व्यक्तियों को अस्थाई खुली जेल भेजा गया।

         इस मौके पर तहसीलदार राजेश मरावी, थाना प्रभारी राजपाल सिंह बघेल सहित अन्य अधिकारी- कर्मचारी मौजूद थे।

Aditi News

Related posts