गाडरवारा-शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,बीटीआई स्कूल गाडरवारा में दिव्यांगजनों के लिए नि:शक्तता परीक्षण शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया। शिविर में डॉक्टरों द्वारा 271 दिव्यांगजनों का परीक्षण कर उन्हें नि:शक्तता प्रमाण पत्र वितरित किये गये। शिविर में 300 से अधिक लोगों का पंजीयन किया गया।
शिविर में सर्जिकल विशेषज्ञ डॉ. केएस राजपूत, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एसपी अहिरवार, मेडिकल ऑफीसर डॉ. जगदीश वर्मा एवं डॉ. डीपी कोरी पंथी, कान, नाक व गला- ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. अशोक शर्मा, उप संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण श्रीमती अंजना त्रिपाठी तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे।