कलेक्टर वेद प्रकाश ने जिले में कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए जारी गाइड लाइन का पालन सुनिश्चित करने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं।
इस सिलसिले में रविवार को एसडीएम गाडरवारा आरएस राजपूत के मार्गदर्शन में गाडरवारा क्षेत्र में राजस्व, पुलिस एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम ने सार्वजनिक स्थलों फेस मास्क नहीं लगाने वाले 92 लोगों पर 9 हजार 100 रूपये का जुर्माना किया। लोगों को कोरोना संक्रमण नियंत्रण के लिए नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई।
इस मौके पर तहसीलदार श्री राजेश मरावी, नायब तहसीलदार श्रीमती मीनाक्षी जायसवाल, श्री दिव्यांशु नामदेव, सुश्री रिचा कौरव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री एपी सिंह, अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।