राजस्व, पुलिस एवं नगरीय निकाय की संयुक्त टीम द्वारा गाडरवारा शहर के कई स्थानों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान कोविड- 19 गाइड लाइन का उल्लंघन पर 6 दुकानें क्रमश: रेलवे स्टेशन के पास चाय नास्ता, पलोटनगंज स्थित ममार इलेक्ट्रिल्स, निरंजन वार्ड गाडरवारा स्थित पान की दुकान, कौंड़िया स्थित फोटोकापी सेंटर, नितिन मेडिकल स्टोर्स कौंड़िया व जगदम्बा इलेक्ट्रिकल्स कौंड़िया को सील किया गया है।
इस दौरान एसडीएम राजेन्द्र पटैल, एसडीओपी पुलिस ओपी त्रिपाठी, नायब तहसीलदार श्रीमती मीनाक्षी जायसवाल, टीआई सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।