गाडरवारा / म.प्र . राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण , जबलपुर के आदेशानुसार एवं माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष महोदय , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरसिंहपुर के निर्देशानुसार तथा माननीय तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष महोदय तहसील विधिक सेवा समिति गाडरवारा श्री दीपक शर्मा के मार्गदर्शन में तहसील विधिक सेवा समिति गाडरवारा द्वारा शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक शाला . गाडरवारा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन प्रथम अतिरिक्त व्यवहार न्यायाधीश वर्ग -1 गाडरवारा श्री मुकेश कुमार शिवहरे की उपस्थिति में आयोजित हुआ । उक्त विधिक साक्षरता शिविर मे न्यायाधीश श्री मुकेश कुमार शिवहरे द्वारा बच्चों की पाठशाला में बहुत ही सहज एवं रोचक ढंग से विधिक बातों का व्यावहारिक ज्ञान को जीवन दिनचर्या में उतारने को उदाहरण देकर समझाया जिसमें कोविड -19 से बचाव के उपाय बताये एवं बच्चों को उत्साहित किया एवं इसके साथ – साथ उपस्थित विद्यार्थीगण को खेल – खेल में नशा , व्यसन से दूर रहने के लिए . बालश्रम , साइबर काइम से सावधान रहने , मोटर व्हीकल एक्ट पर चर्चा कर एवं विधिक सहायता योजना , पैनल अधिवक्ता योजना की जानकारी दी गई एवं उपस्थित सभी छात्रों को आगामी परीक्षा की तैयारी हेतु मनन शक्ति को उदाहरण के साथ विस्तार से समझाया गया एवं सभी बच्चों एवं शिक्षकों को मास्क वितरित किये एवं हाथ धोने के लिये हैंडवास एवं सेनेटाइजर वितरित किया गया । उक्त शिविर में श्री सुशील शर्मा , शिक्षक द्वारा स्वागत भाषण एवं विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री के 0 के 0 वर्मा द्वारा आभार प्रदर्शन एवं कार्यक्रम का मंच संचालन श्री शेख रहीम पी ० एल ० व्ही 0 द्वारा किया गया । उपरोक्त विधिक साक्षरता शिविर में विद्यालय से श्री कमलेश गुप्ता , श्रीमति स्वामी मेडम , श्रीमति पाराशर मेडम , श्री रामकुमार वर्मा , श्री विवेक दीक्षित . श्री राजेश गुप्ता एवं श्री एन 0 पी 0 साहू उपस्थित सहित समस्त स्टाफ एवं तहसील विधिक सेवा समिति गाडरवारा की सहायिका श्रीमति शिखा साहू , सहायक ग्रेड -03 उपस्थित रहें ।